भाजपा की गोद में बैठे नीतीश कुमार की सरकार को आगामी चुनाव में हराना होगा।
प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार बेतिया (सोनू भारद्वाज)
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का 24 वा बेतिया मझौलिया लोकल सम्मेलन का. मदनलाल गुप्ता नगर ,बेतिया राज देवड़ी टांगा स्टैंड में संपन्न हुआ । सर्व प्रथम पार्टी का झण्डा बिहार राज्य सचिवमंडल सदस्य प्रभुराज नारायण राव ने फहराया और अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के आदमकद प्रतिमा को माला पहनाया।शहीद बेदी पर जिला सचिव चांदसी प्रसाद यादव ने माल्यार्पण किया गया। शोक प्रस्ताव बेतिया लोकल कमिटी के सचिव सुशील श्रीवास्तव ने पेश किया ।सम्मेलन की अध्यक्षता नीरज बरनवाल ने की। सम्मेलन का उदघाटन पार्टी की बिहार राज्य सचिवमंडल सदस्य प्रभुराज नारायण राव ने करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के रास्ते पर देश को ले जाना चाहते हैं।वे हमारी गंगा जमुनी तहजीब को मिटा देना चाहते हैं।हमारा संविधान जो हमें अधिकार दिया है।ये उसे छीन लेना चाहते हैं।मोदी सरकार अमेरिकी साम्राज्यवाद तथा आर एस एस के इशारे पर देश को एक बार गुलाम बनाना चाहते हैं। हमारा देश युद्ध के विरुद्ध शांति के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है।फिलीस्तीन मुक्ति आंदोलन का हमारा देश दशकों से समर्थक रहा है। लेकिन मोदी सरकार नरसंहार करने वाली इजरायल के पक्ष में खड़ी है।हमें अपनी संविधान तथा देश की नीतियों को बचाना है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का बेतिया लोकल सम्मेलन राज देवड़ी स्थित टांगा स्टैंड में हो रहा है । हमारा पश्चिम चम्पारण जिला सम्मेलन 16 –17 नवम्बर को नौतन प्रखण्ड के खड्डा उच्च विद्यालय में होगा।पार्टी का बिहार राज्य सम्मेलन 22,23 ,24 दिसम्बर को दरभंगा में होगा। समापन करते हुए जिला सचिव चाँदसी प्रसाद यादव ने कहा कि मोदी सरकार से ही संविधान को आरएसएस के इशारे पर खतरा उत्पन्न हो गया है।मोदी सरकार नफरत फैलाने में लगी हुई है। वह हमारे देश के माहौल को अशांत करना चाहती है ।हमारी सभ्यता और हमारी संस्कृति को मिटा देना चाहती है। सचिव मंडल सदस्य प्रभुनाथ गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार खेतिहर मजदूरों , नौजवानो ,किसानो तथा दलितों पर लगातार हमले कर रही है। यह सरकार देश के कॉरपोरेट जगत के अडानी और अंबानी की सरकार है। जब तक यह सरकार रहेगी । गरीबों को कुछ नहीं मिलने जा रहा है।इसलिए हमें इस सरकार को हटाने के लिए गांव-गांव में संगठन को मजबूत बनाना है तथा मोदी सरकार को हटाना है। जिला सचिव मंडल सदस्य शंकर कुमार राव ने कहा कि बिहार सरकार बन्द चीनी मिलों को चालू करे तथा कृषि आधारित उद्योग खोल दे तो बिहार का विकास होगा तथा नौजवानों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने गन्ना का दाम 550 रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग की। जिला सचिव मंडल सदस्य प्रकाश कुमार ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की हालत अत्यंत ही दयनीय है।किसानों को केंद्र सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य ,फसल में लागत का डेढ़ गुना दाम मोदी सरकार नहीं दे रही है।खेतिहर मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है।उन्होंने मनरेगा के मजदूरों को केरल सरकार के समान 6 सौ रुपए मजदूरी देने की मांग की। सम्मेलन ने 9 सदस्यीय लोकल कमिटी का निर्वाचन किया ।जिसके सचिव सुशील श्रीवास्तव निर्वाचित हुए। सम्मेलन ने जिला सम्मेलन के लिए 13 प्रतिनिधियों का चुनाव किया।जिसमें योगेंद्र प्रसाद, मुस्तकीम साईं,लालबाबू प्रसाद,अजय सुहाग, झुना मियां,रशीद मियां,पूनम देवी, बीरेंद्र राम आदि होगें।