ग्रामिणों की शिकायत पर बलुअड़वा विद्यालय के प्रधानाध्यापक को लगा फटकार।

प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार भितहा (प्रभुनाथ यादव)

शनिवार को वाल्मीकि वाल्मिकी नगर विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह द्वारा प्रखंड क्षेत्र के डीही पकड़ी पंचायत एवं मछहा पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा करते हुए लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सूना गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं निरंतर अपने विधानसभा क्षेत्र के जनता के बीच रहने का प्रयास करता हूं, ताकि उनकी समस्याओं से अवगत होते हुए उसका सामाधान करा सकूं।इस क्रम में विधायक से डीही पकड़ी गांव के ग्रामीणों ने डीही पकड़ी, पक्की सड़क से मछहा कचहरी तक जाने वाली सड़क तथा टांड़ टोला को जोड़ने वाली सड़क का पक्कीकरण की मांग रखी गई।जिस पर विधायक द्वारा ग्रामिणों को उक्त सड़कों का जल्द पक्की करण कराने का भरोसा दिलाया गया। वहीं इस क्रम में उनके द्वारा बलुअड़वा 10+2 विद्यालय का औचक निरीक्षण करते हुए वहां के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिया गया। वहीं स्थानीय मुखिया जितेंद्र बैठा एवं सरपंच रमाशंकर यादव द्वारा उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामदयाल गुप्ता पर विद्यालय में छुटी होने के बाद छात्रों से साफ सफाई सहित अन्य कार्य कराने का आरोप लगाया।जिस पर विधायक द्वारा प्रधानाध्यापक को कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी दी गई। वहीं मलाही टोला में अनुसूचित जाति के कुछ महिलाओं द्वारा आवास नहीं मिलने की शिकायत विधायक से की गई ।जिसमें विधायक ने स्थानीय मुखिया से प्राथमिकता के तौर पर पात्र लोगों की सूची बना उनका नाम पोर्टल पर अपलोड कराने का निर्देश दिया गया।इस दौरान जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, मुखिया जितेन्द्र बैठा, सरपंच रमाशंकर यादव, दीनानाथ यादव, अंशुमान पाण्डेय,बेचू चौधरी, शम्भू राय,ओमप्रकाश यादव,नरेश कश्यप, पप्पू गुप्ता, हृदय नंद गोंड़,बबलू सिंह, सुजीत सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!