प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।लौरिया (प्रियतम कुमार)
वर्षों से एक ही राजस्व पंचायत के कार्यों का निष्पादन करने के बाद हल्का परिवर्तन उपरांत सभी राजस्व कर्मियो ने आज अपने अपने हल्का मे योगदान कर लिया है। सभी राजस्व कर्मियों का अपने हल्का मे डोंगल एक्टिवेट हो गया है। साथ ही सीओ नितेश कुमार सेठ ने सभी हल्का कर्मचारियो को निर्देश दिया है कि वे अटर्नी रखकर काम नही करे। साथ ही आम जन के सहूलियत का लगातर ख्याल रखते हुए कार्य में गति देना है। किसी तरह के भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी। बतादे कि सीओ लौरिया को लगातार राजस्वकर्मियों के बीच बराबर हल्का देने और एक ही जगह जमे होने की शिकायत मिलने पर इनका तबादला एक पंचायत से दूसरे पंचायत में बुधवार को किया गया। सीओ नितेश कुमार सेठ ने राजस्वकर्मियों का तबादला करने का कारण बताते हुए कहा कि राजस्वकर्मी अपने दायित्वों का सही तरीका से निर्वहन नहीं कर पा रहे थे। वे वर्षों से एक ही पंचायत में जमे हुए थे। जिससे इनका तबादला करना आवश्यक हो गया है। साथ ही उन्होंने सभी राजस्वकर्मियों को सख्त दियायत दी है कि नए पंचायतों का प्रभार लेने के साथ ही 48 घंटे के भीतर संतोषजनक कार्यों का निष्पादन करना शुरू कर दें। अन्यथा शिकायत मिलने पर आपके विरुद्ध कारवाई करने के लिए वरीय अधिकारी को पत्र भेजा जाएगा। इधर जिन राजस्व कर्मचारी को एक पंचायत से दूसरे पंचायत में स्थानांतरित किया गया है। वह इस प्रकार है। लक्ष्मण रमन पूर्व में तेलपुर, देउरवा और बगही बसवरिया पंचायत के राजस्व कर्मचारी थे। अब उन्हें सीओ ने गोबरौरा, बहुअरवा और धोबनी धर्मपुर पंचायत का नया दायित्व दिया है। सोनू कुमार को मठिया, बसवरिया पराऊटोला से हटाकर उन्हें तेलपुर, देउरवा और बगही बसवरिया पंचायत का राजस्व प्रभार दिया गया है। इसी तरह जयपाल कुमार को धोबनी, गोनौली और लौरिया में हटाकर उन्हें साठी, सिंहपुर सतवरिया का दायित्व दिया गया है। तो दीपलेश कुमार को कटैया और सिसवनिया से हटाकर पकड़ी मरहिया, बलवा लखनपुर और लौरिया का राजस्व कर्मचारी बनाया गया है। पुष्पेश कुमार को लाकड़ सिसई और दनियाल परसौना से हटाकर धमौरा और बसंतपुर भेजा गया है। सुजीत कुमार को गोबरौरा, बेलवा लखनपुर, धोबनी धर्मपुर और बहुअरवा से स्थानांतरित कर उन्हें धोबनी, सिसई और दनियाल परसौना का नया दायित्व सौंपा गया है। वहीं रौशन कुमार को पकड़ी मरहिया और धमौरा पंचायत से हटाकर मठिया और बसवरिया पराऊटोला पंचायत का प्रभार सौंपा गया है। और इसी तरह से चंदन कुमार को सिंहपर सतवरिया और बसंतपुर से वीरमित कर उन्हें कटैया, सिसवनिया और गोनौली डुमरा पंचायत का राजस्व प्रभार दिया गया है।