प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।भैरोगंज (सुनिल कुमार पांडेय)
आगामी लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर भैरोगंज पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया है । जिसमें रेल ट्रैक के किनारे भैरोगंज बाजार के छठ घाट के अलावा मंझरिया शिवालय के पोखरा छठ घाट, खजूरी छठ घाट ,बांसगांव छठ घाट, परसौनी छठ घाट ,सहित नुनियापट्टी रेलवे किनारे स्थित छठ घाट सहित थानाक्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया । निरिक्षण के दरम्यान भैरोगंज थानाध्यक्ष महेश कुमार सहित एसआई रौशन कुमार गुप्ता, एसआई सुभाष माझी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल मौजूद थे । इस मौके पर उपस्थित लोगों को थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि छठ घाटों की साफ सफाई की व्यवस्था अच्छे ढंग़ से किया जाए ताकि किसी को परेशानी ना हो । जिस छठ घाट पर पानी की गहराई अधिक है वहां पर बांस की बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाए ताकि छोटे बच्चों और महिलाओं को गहरे पानी में उतरने से रोका जा सके।वही थानाध्यक्ष ने बताया कि निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य छठ व्रतियों सहित आम जनता की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाना मुख्य उद्देश्य है ।