प्रभात/इंडिया/ न्यूज/ डेस्क बिहार। पिंटू कुमार रौनियार
चौतरवा/मधुबनी प्रखंड अंतर्गत नदी थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर तीन सौ दो लीटर चार सौ एमएल अग्रेंजी शराब शराब के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली संघ चालक को किया गिरफ्तार।नदी थानाध्यक्ष संजय यादव ने बताया ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रैक्टर ट्रॉली के प्रेसर ट्रॉली के नीचे बॉक्स बनाकर शराब ले जाई जा रही हैं।वही सूचना के उपरांत एसआई राजकुमार प्रसाद के नेतृत्व स दल के साथ वाहन जॉच किया जाने लगा।वही जॉच के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली से अंग्रेजी शराब की खेप को बरामद करते हुए, ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया है।वही गिरफ्तार ट्रैक्टर चालक की पहचान नीतीश कुमार पिता विश्वनाथ राय जिला छपरा के सोनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सबल पुर नेवला टोला निवासी बताया जा रहा है।वही ट्रैक्टर बिना नंबर प्लेट के सोनालिका बताया जा रहा हैं। वही चालक के खिलाफ बिहार मधनिषेध उत्पाद अधिनियम नदी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर बगहा भेज दिया गया। वही पुलिस द्वारा जॉच पड़ताल कर अग्रेतर करवाई की जा रही हैं।