प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।बेतिया (सोनू भारद्वाज)।

ऑल इण्डिया स्टूडेंट्स एशोसिएशन (आइसा) बेतिया जिला कमिटी और युवा कांग्रेस बेतिया के द्वारा आइसा जिला अध्यक्ष अभिमन्यु राव और युवा कांग्रेस शिव पुजारी के नेतृत्व में बेतिया नगर के सोवाबाबू चौक पर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भारी कुव्यवस्था के खिलाफ अस्पताल अधीक्षक सुधा भारती का पुतला दहन करके विरोध प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि अस्पताल की स्थिति बद से बदतर है नाइट में ना ही कोई सीनियर डॉक्टर रहते है और ना ही कोई वार्ड बॉय । वार्ड बॉय के जगह पर दलाल काम करते है। दवा, ऑक्सीजन मास्क, नेबुलाइजेशन कीट और ना ही ठीक ढंग से शौचालय और पानी की व्यवस्था है और साफ साफ के नाम करोड़ों खपत करने के बाद भी जगह जगह कूड़े का अंबार लगा हुआ है। वही युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शिव पुजारी ने कहा कि अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं का ही अभाव है। यहां जो स्ट्रेचर हैं, वह टूटे पड़े हुए हैं शौचालय में गंदगी का अंबार है। वहां पर जलजमाव के कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मात्र एक ही ब्लॉक को संभालने में ही इतनी लापरवाही सामने आ रही हैं. ऐसे में जब पूरा अस्पताल जब बनकर तैयार हो जाएगा तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्या हाल होगा। अस्पताल में डॉक्टर लिखा दवा मिलता ही नहीं है. ऐसे में उन्हें महंगी-महंगी दवाएं अस्पताल के बाहर जाकर खरीदना पड़ता है। मामली फर्स्ट एड दवाएं भी अस्पताल में मौजूद नहीं है। मौके पर मनीष साह, सोनू चौबे, धनंजय यादव, प्रकाश कुमार, सूरज कुमार, रितेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!