प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार ।बेतिया ( सोनू भारद्वाज)
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का 24 वा जिला सम्मेलन का. सीताराम येचुरी नगर,खड्डा उच्च विद्यालय में 16 –17 नवम्बर को होगा। इस अवसर पर आयोजित खुला अधिवेशन को पार्टी की बिहार राज्य सचिव का. ललन चौधरी,केंद्रीय कमिटी सदस्य का. अवधेश कुमार ,विधायक दल के नेता का. अजय कुमार,बिहार राज्य सचिवमंडल सदस्य प्रभुराज नारायण राव,पश्चिम चम्पारण जिला सचिव चांदसी प्रसाद यादव सम्बोधित करेंगे।यह सम्मेलन दो दिनों तक चलेगा। इस सम्मेलन में भाजपा और नरेन्द्र मोदी की सांप्रदायिक शक्तियों को हटाने की रणनीति पर विचार होगा। क्योंकि मोदी सरकार किसान विरोधी,मजदूर विरोधी,दलित विरोधी,अल्पसंख्यक विरोधी सरकार है।
इस अवसर पर बोलते हुए पार्टी की राज्य सचिवमंडल सदस्य प्रभुराज नारायण राव ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की किसान तथा खेत मजदूर विरोधी नीतियों के चलते पश्चिम चंपारण के किसान मजदूर बदतर जिंदगी जीने को मजबूर है। किसानों को धान पर एम एस पी 2300 रुपए प्रति क्विंटल देकर किसानों को लूटने का काम हो रहा है। जबकि केरल की सरकार 3012 रुपए प्रति क्विंटल एमएसपी दे रही है ।
स्वागत समिति के अध्यक्ष प्रभुनाथ गुप्ता ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है। बिहार सरकार द्वारा भूमिहीनों को वास के लिए 5 डिसमिल जमीन नहीं मिल रहा। बकुलहर मठ के 399 परचाधारियों को अभी तक जमीन पर कब्जा नहीं दिया गया l।खेत मजदूरों के लिए बनाया गया कानून मनरेगा में काम नहीं मिल रहा है। किसानों को 5 सौ रुपए गन्ना का दाम अभी तक नहीं दिया गया।इस तरीके से खेती घाटे की बनती जा रही है ।
जिला सचिव चांदसी प्रसाद यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने वादा किया था कि स्वामीनाथन कमीशन की अनुशंसाओं को लागू करेंगे।एम एस पी को कानूनी दर्जा देंगे। फसल में लागत का डेढ़ गुना दाम किसानों को मिलेगा। कर्ज की बोझ से दबे हुए किसानों को कृषि कर्ज से मुक्ति अब तक नहीं मिली।स्मार्ट मीटर लगा कर लोगों को लूटा जा रहा है।खाद ब्लैक में खरीदने को किसान मजबूर हैं।
का. प्रकाश कुमार वर्मा ने कहा कि पश्चिम चम्पारण के किसान बाढ़ तथा सुखाड़ के दोहरे संकट से जूझ रहा है।सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 5 हजार रुपए पेंशन की गारंटी, नल जल योजना से सभी को पानी,दाखिल खारिज की प्रक्रिया को आसान बनाया जाय। बैठक में 151 सदस्यीय स्वागत समिति का गठन हुआ।जिसके अध्यक्ष प्रभुनाथ गुप्ता,स्वागत सचिव प्रकाश कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष नंदलाल ठाकुर,लालबाबू यादव,कन्हैया चौधरी सरपंच,अशर्फी प्रसाद तथा संयुक्त सचिव प्रह्लाद चौधरी,सुनील यादव,सरपंच, डॉ. नगीना शर्मा,मुनेश्वर साह तथा कोषाध्यक्ष म. हनीफ निर्वाचित हुए।