प्रभात इंडिया न्यूज़/@state editor पिंटू कुमार।
चौतरवा।लोकसभा चुनाव को अच्छे ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलि स प्रशासन द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है।सोमवार को चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार बगहा डीएसपी कुमार देवेंद्र,व प्रशिक्षु डीएसपी,एसआई वाल्मीकि प्रसाद,स दल बल द्वारा थाना क्षेत्र के पंचायत लगूनहा चौतरवा,पतिलार, रॉयबारी महूवहा के क्षेत्रों में जाकर बूथों पर जाकर सत्यापन किया। उन्होंने ने बताया कि सत्यापन के दौरान बूथ पर मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया गया।सभी बूथों को अपडेट करने को लेकर स्कूलों के प्रधानाध्यापक से बात की गई। निरीक्षण के दौरान वनरेबूल पर विशेष ध्यान देने की बात की गई।