प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।भितहा (प्रभुनाथ यादव)
विभागीय आदेश के आलोक में भितहां के चार पंचायतो के नल जल योजना का हुआ जांच किया गया। जिसकी जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी मनोरंजन शुक्ला ने बताया कि विभागीय आदेश के आलोक में प्रखंड के चिलवनिया, भुईधरवा, डीही पकड़ी,और मच्छहा पंचायतों के नल- जल योजना की जांच किया गया। जिसमें सम्बंधित पंचायतों के एक-एक वार्डो में घूम कर नल -जल योजना की वर्तमान स्थिति का जांच किया गया और भौतिक सत्यापन करते हुए प्रतिवेदन तैयार कर वरीय पदाधिकारियों को भेजा जा रहा है।