प्रभात इंडिया न्यूज़/अजय गुप्ता/मधुबनी

यूनिसेफ (संयुक्त राष्ट्र बाल कोष) द्वारा निर्मित लघु फिल्म “द, रियल हीरो” जो देश विदेश तक चर्चित रही! इस फिल्म के नायक पूर्व प्राचार्य पं०भरत उपाध्याय ने आज यूनिसेफ बीएमसी संतोष सिंह राठौर के साथ मोटीवेशन कार्यक्रम में अपना सक्रिय योगदान देते हुए, मधुबनी निवासी मनोज मोदनवाल को,जो अपनी बच्ची को टीका नहीं लगवाना चाहते थे। उन्हें टीकाकरण के लिए तैयार कराते हुए कहा कि यह विडंबना ही है कि आज भी लोग पूर्वजों की दुहाई देकर टीकाकरण से बचना चाहते हैं,जो बच्चों के जीवन के लिए सर्वथा घातक है, ऐसे में आप सभी से निवेदन है कि आप अपने बच्चे को टीका अवश्य लगवाएं।

इस अवसर पर यूनिसेफ

बीएमसी संतोष सिंह राठौर ने बताया कि टीवी, पोलियो, काली खांसी, कुकुर खांसी, गलघोंटू, टिटनेस, पीलिया, डायरिया, निमोनिया, दिमागी बुखार, मिजिल्स रुबैलाआदि खतरनाक बीमारियों से यह टीका सुरक्षित करता है। टीका से बंचित बच्चे कभी भी घातक बीमारियों के चपेट में आ सकते हैं।

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!