प्रभात इंडिया नयूज/@state editor पिंटू कुमार
चौतरवा। आगामी लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवम भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतू चौतरवा पुलिस ने चिनीहित कर 107 का अपनी करवाई शुरु कर दिया हैं।इस बाबत थानाध्यक्ष पु. नि. संजीत कुमार ने बताया की थाना क्षेत्र में अबतक 250 लोगो को पहचान कर उनके खिलाफ 107 के तहत करवाई हेतू नोटिस जारी की गई।शांति पूर्ण महौल लोकसभा का चुनाव संपन्न कराया जा सके। दबंग दागी चारित्र के लोगों पर और निरोधात्मक करवाई कि जा रही हैं।