प्रभात इंडिया/न्यूज डेस्क/बिहार। योगापट्टी

 

योगापट्टी। प.चम्पारण जिला के प्रखंड योगापट्टी के धनवतीया गांव में फसल कटाई दिवस का आयोजन किया गया जिसमें पायोनियर कंपनी 27पी 37 धान और अन्य धान को तुलनात्मक तरीके से 5 मीटर कटाई करके किसानों को दिखाया गया । जिसमें ब्लॉक प्रतिनिधि पप्पू कुमार गुप्ता ने किसानों को एकड़ में गणना करके बताया कि 27 पी 37धान प्रति एकड़ में सरजू 52 से 10 क्विंटल ज्यादा पाया गया और 27पी 37 धान का लंबी बालिया वजनदार बालिया के साथ साथ चमकदार दाना पर चर्चा किया और डंके के चोट पर पायोनियर 27पी 37धान जैसा कोई नहीं कहते हुए साबित किया और गांव में घूमते हुए नारा लगाया गया की डंके के चोट पर पायोनियर 27पी 37 जैसा कोई नहीं । वही जिला प्रतिनिधि मनीष कुमार ने बताया कि किसानों को आपलोग 27पी 37 धान लगाए और अधिक उपज पाए साथ में सरसों 45एस 46 के बारे मे भी बताया और मक्का के विस्तार जानकारी दिए मौके पर दुकानदार सुजीत कुमार (कुशवाहा बीज भंडार) किसान विजय प्रसाद, मदन प्रसाद, जलेश्वर प्रसाद, महादेव महतो सैकड़ों किसान मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!