.ठकराहा से पतिजिर्वा तक यातायात को ले होगा सुगम मार्ग,गंडक पार से एन एच को जोड़ने का सीघा संपर्क मार्ग की मिली स्वीकृति ।कैप्शन चिन्हित सड़क भूमि का जायजा लेते एस डी एम व जिला भूवर्जन पदाधिकारी ।
प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।ठकराहा।
बगहा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत गंडक पार के चार प्रखंडों को एन एच बेतिया पतिजीर्वा को जोड़ने के लिए ठकराहा से सुगम सड़क मार्ग बनाने को लेकर सोमवार को एस डी एम बगहा गौरव कुमार एवं जिला भूवर्जन पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने अधिकारियों के साथ चिन्हित स्थल भूमि का निरीक्षण किया और वस्तुस्थिति से अवगत हुए .इस दौरान एस डी एम गौरव कुमार ने बताया कि ठकराहा से पतिजिर्वा तक यातायात के लिए सड़क मार्ग बन जाने से गंडक पार के चारों प्रखंड पिपरासी,मधुबनी ,भितहा का भी जिला मुख्यालय बेतिया जाने का सुगम सीधा मार्ग हो जाएगा .कम समय में स्थानीय लोग जिला मुख्यालय आसानी से यातायात कर सकेंगे.उन्होंने बताया कि कम खर्च में लोग जिला मुख्यालय का सफर कर सकेंगे .उन्होंने बताया कि विभागीय स्वीकृति मिलने के साथ सड़क निर्माण के लिए विभागीय स्तर पर प्राक्कलन के आधार पर टेंडर होगा और निश्चित समय में सड़क का निर्माण पूर्ण कराया जाएगा .मौके पर अंचल अधिकारी ठकराहा, प्रखंड विकास पदाधिकारी,ठकराहा, कानूनगो बेतिया एवं अंचलअमीन आदि उपस्थित रहे .
ठकराहा से पतिजिर्वा तक यातायात को ले होगा सुगम मार्ग
गंडक पार से एन एच को जोड़ने का सीघा संपर्क मार्ग की मिली स्वीकृति
बगहा (समीउल्लाह कासमी)अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत गंडक पार के चार प्रखंडों को एन एच बेतिया पतिजीर्वा को जोड़ने के लिए ठकराहा से सुगम सड़क मार्ग बनाने को लेकर सोमवार को एस डी एम बगहा गौरव कुमार एवं जिला भूवर्जन पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने अधिकारियों के साथ चिन्हित स्थल भूमि का निरीक्षण किया और वस्तुस्थिति से अवगत हुए .इस दौरान एस डी एम गौरव कुमार ने बताया कि ठकराहा से पतिजिर्वा तक यातायात के लिए सड़क मार्ग बन जाने से गंडक पार के चारों प्रखंड पिपरासी,मधुबनी ,भितहा का भी जिला मुख्यालय बेतिया जाने का सुगम सीधा मार्ग हो जाएगा .कम समय में स्थानीय लोग जिला मुख्यालय आसानी से यातायात कर सकेंगे.उन्होंने बताया कि कम खर्च में लोग जिला मुख्यालय का सफर कर सकेंगे .उन्होंने बताया कि विभागीय स्वीकृति मिलने के साथ सड़क निर्माण के लिए विभागीय स्तर पर प्राक्कलन के आधार पर टेंडर होगा और निश्चित समय में सड़क का निर्माण पूर्ण कराया जाएगा .मौके पर अंचल अधिकारी ठकराहा, प्रखंड विकास पदाधिकारी,ठकराहा, कानूनगो बेतिया एवं अंचलअमीन आदि उपस्थित रहे .