जीरो ऑफिस डे” के तहत किया गया निरीक्षण।*जाँच के क्रम में मात्र एक योजना पाया गया बाधित*अविलंब चालू कराया जाएगा बाधित जलापूर्ति।
प्रभात इंडिया न्यूज*डेस्क/बिहार।बेतिया (सोनू भारद्वाज)।
लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, बेतिया अन्तर्गत “जीरो ऑफिस डे” के तहत सभी अभियंताओं द्वारा 48 योजनाओं का निरीक्षण किया गया है। जिसमें विभिन्न प्रखण्डों के विभिन्न पंचायतों में 03 कनीय अभियंता द्वारा 27 योजना, 02 सहायक अभियंता द्वारा 15 योजना एवं 01 कार्यपालक अभियंता द्वारा 06 योजना का जाँच किया गया।
कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी, दीपक कुमार ने बताया कि जाँच के क्रम में मात्र एक योजना बन्द पाया गया। ग्राम पंचायत राज, बरदाहा के मुखिया द्वारा नाली निर्माण के क्रम में कई जगह पर पाईप लाईन क्षतिग्रस्त कर दिया गया है, जिसके कारण जलापूर्ति बाधित है। उन्होंने बताया कि बाधित जलापूर्ति को अविलंब चालू करा दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, बिहार द्वारा दिनांक-04.08.2024 से जीरो ऑफिस डे लागू किया गया है, जिसके तहत विभागीय निदेश के आलोक में अमूमन प्रत्येक शनिवार को पत्र के माध्यम से विभागीय पदाधिकारी को सूचित किया जाता है। जिसमें निरीक्षण के दौरान प्राप्त त्रुटियों का निराकरण हेतु एक सप्ताह के अन्दर एक्शन टेकेन रिपोर्ट (एटीआर) विभागीय एमआईएस पोर्टल पर अपलोड करना होता है।
उन्होंने बताया कि पीएचईडी विभाग द्वारा जिले में कार्यान्वित योजनाओं का सतत अनुश्रवण एवं निरीक्षण किया जा रहा है ताकि लाभुकों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।