प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार। दिनेश शुक्ल
मधुबनी प्रखंड के डीही बड़वा टोला गांव से कठहा जाने वाली पुरानी सड़क में भपसा नाला के पास 11000 बिजली का पोल रोड के सामने झुक गया है। जिससे कभी भी एक बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है। लेकिन स्थानीय लोगों के लाख सूचना देने के बाद भी बिजली विभाग मुख्य सड़क के सामने लटक रहे बिजली के पोल एवं 11000 वोल्टेज के तार को सही नहीं करा रहा है। जिससे स्थानीय लोगों एवं राजगीरों में बिजली विभाग के प्रति काफी रोष है। डीही बड़वा टोला गांव निवासी मनोज यादव, आदर्श पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुनील सिंह, मन्नू कुमार समेत अन्य लोगों ने बताया कि, बरसात के पहले से ही 11000 का तार एवं पोल सड़क पर लटक रहा है। जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। बिजली विभाग के जेई को फोन करने पर उनका फोन रिसीव नहीं होता है। साथ ही अन्य बिजली कर्मियों से इसकी शिकायत अनेकों बार की जा चुकी है। लेकिन पोल को विभाग के तरफ से सीधा नहीं कराया जा रहा है। लोगों ने कहा कि अगर दो से तीन दिन में पोल को सीधा नहीं कराया गया तो लोग बिजली विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन करेंगे।