प्रभात इंडिया न्यूज/डेस्क/बिहार।बगहा (समीउल्लाह कासमी):
शहर के एन एच 727 मुख्य सड़क मार्ग में बगहा बाजार स्थित एक्सिस बैंक के पीछे आराध्या अल्ट्रासाउंड नाम से एक अवैध जांच घर व दवा दुकान धड़ल्ले से संचालित हो रहा हैं .स्थानीय नगरवासी बब्बन वर्मा ने एस डी एम बगहा गौरव कुमार को एक लिखित आवेदन देकर जांच कराने की मांग किया है.
बता दे कि एस डी एम को दिए ज्ञापन में लिखा है कि अल्ट्रासाउंड का पिछले छ ह महीना से संचालन हो रहा है .जिसका संचालन मनीष कुमार और तकनीशियन अंकित कुमार द्वारा धड़ल्ले से मरीज का अल्ट्रासाउंड और खून जांच के साथ साथ प्रतिबंधित भ्रुण लिंग जांच भी किया जा रहा है . इसके साथ ही आशा कर्मियों द्वारा मरीजों को बहला फुसला कर दवाई भी की बिक्री इसी अल्ट्रासाउंड के संचालक के द्वारा मरीजों का शोषण किया जा रहा है .जिसकी जांच कर मरीजों का हो रहे शोषण से बचााने की गुहार लगाई है . ताकि मरीजों को उचित न्याय एवं स्वास्थ्य सुविधा मिल सके . गौरतलब हो कि उक्त जांच घर को पूर्व में है पीएचसी प्रभारी बगहा एक डॉ. एसएन. महतो के द्वारा चौतरवा में सील किया गया था उसके बाद कुछ दिन तक बंद रहा फिर इसको बगहा में धड़ल्ले से संचालित किया जा रहा है बतादें की शहर में लगातार अवैध जांच घर संचालित हो रही है जिसका खबर विभाग को नहीं है या मैनेज करके संचालित किया जा रहा हैं .