प्रभात इंडिया न्यूज/ डेस्क/बिहार।लौरिया (प्रियतम कुमार)
दलित बस्ती मे विद्यालय के लिए आवंटीत भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के सदस्यों ने आवाज उठाना शुरू कर दिया है। इसके लिए एक आवेदन जिलाधिकारी चम्पारण, अनुमण्डल पदाधिकारी नरकटियागंज, विधायक लौरिया और अंचलाधिकारी लौरिया को दी गई है। अपने दिए आवेदन मे भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के प्रभारी सह जिला कार्यकारिणी सदस्य सुनिल कुमार वर्मा उर्फ गंगा वर्मा ने बताया है कि लौरिया अंचल के साठी पंचायत के राय बरवा गांव के धांगड टोली स्थित वार्ड संख्या तीन पूर्ण रुप से महादलित बस्ती है। यहां वर्ष 2005-6 मे ही नवसृजित प्राथमिक विद्यालय की स्थापना की गई थी। विद्यालय के भवन निर्माण हेतू खाता 11खेसरा 1037 रकबा 33 डीसमील जमीन जो सरकारी भूमि थी को विद्यालय के नाम से बंदोबस्त कर दिया गया। उक्त भूमि पर कच्चा मकान बनाकर विद्यालय भी चलाया जाने लगा। शिक्षा विभाग ने उक्त विद्यालय के लिए राशि भी विमुक्त कर दिया लेकिन उक्त भूमि के अतिक्रमित होने के कारण विद्यालय निर्माण कार्य बंद है। उल्टे शिक्षा विभाग ने भवन के अभाव मे उक्त विद्यालय को राय बरवा विद्यालय से टैग कर दिया है। जिसकी दुरी धांगड टोली से दो कि. मी. है। और मेन रोड से होकर जाना पडता है। इस कारण दलित बस्ती के अधिकांश बच्चे विद्यालय नही जा पा रहे हैं। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बेतिया व अनुमण्डल पदाधिकारी नरकटियागंज द्वारा पहले भी अंचलाधिकारी लौरिया को इस विद्यालय के भुमि अतिक्रमण के बारे पत्र द्वारा सूचित किया गया है। इस सम्बंध मे सीओ नितेश कुमार सेठ ने बताया कि आवेदन मिला है शीघ्र ही जांच कर उचित कारवाई की जायेगी।