पुलिस कंट्रोल रूम से पुलिस जिला में होने वाली घटनाओं पर पल पल की रहेगी नजर ।
प्रभात इंडिया न्यूज/डेस्क/बिहार।बगहा (समीउल्लाह कासमी)
बगहा पुलिस जिला बगहा अंतर्गत सभी थाना क्षेत्रों में अमन चयन के साथ शांति व्यवस्था बनी रहे .जिसको लेकर पुलिस प्रशासन हमेशा अलर्ट मोड़ में हैं साथ ही साथ क्षेत्र में लगातार पुलिस प्रशासन की मॉनिटरिंग किया जा रहा हैं.इसी क्रम में गुरुवार को एसपी सुशांत कुमार सरोज ने नगर थाना बगहा में पहुंच अपराध नियंत्रण की पल पल की सूचना के लिए बन रहे कंट्रोल रूम की अद्यतन की जांच किया और इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अनिल कुमार समेत पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया.और कहा कि पुलिस कंट्रोल रूम निर्माण में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं हो जिस पर विशेष ध्यान रखते हुए निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया.वही उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम निर्माण में किसी प्रकार की अनियमितता मिलने पर संबंधित एजेंसी समेत अधिकारी पर कार्यवाई की जाएगी.मौके पर पुलिस पदाधिकारी ब पुलिस कर्मी मौजूद रहे.