प्रभात इंडिया न्यूज/डेस्क/ बिहार।भैरोगंज (सुनिल कुमार पांडेय)
भैरोगंज पुलिस की कार्यवाही में पाँच पियक्कड़ धरे गए हैं । घटना विगत संध्या थानाक्षेत्र के सिरिसिया रेलवे समपार गुमटी के निकट की बताई गई है ।घटना को लेकर भैरोगंज थानाध्यक्ष भरत कुमार ने बताया कि विगत शाम थाना के एएसआई मन्केश्वर सिंह के नेतृत्व में जवान संध्यागश्ती पर निकले थे । इसी दरम्यान सिरिसिया रेलवे समपार गुमटी से करीब 100 मीटर आगे सभी पियक्कड़ पकड़े गए । जिनकी पहचान चौतरवा थाना के हरदी नदवा निवासी प्रदीप यादव पिता रामराज यादव, चौतरवा थाना के ही कोल्हुआ ग्राम निवासी खुर्शीद आलम पिता छोटक अंसारी, भैरोगंज थाना के देउरवा निवासी पप्पू कुमार पिता शंभु केवट तथा देउरवा के ही सगीर मिंया पिता भोला मियां, भैरोगंज थाना के नड्डा निवासी भूषण कुमार पिता स्वामीनाथ चौधरी है । सभी के विरुद्ध थानाकाण्ड संख्या 98/024 दिनांक 16/10/024 दर्ज कर उन्हें बगहा न्यायिक शरण मे भेजा गया है ।