प्रभात इंडिया न्यूज /डेस्क /बिहार।जिलाब्यूरो- वैशाली
हाजीपुर। जिलान्तर्गत राजकीय कृत मध्य विद्यालय कुतुबपुर एकारा के कमरा संख्या एक में चल रहे विद्यालय स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम के प्रशिक्षण के दूसरे दिन भावनात्मक कल्याण एवं मानसिक स्वास्थ्य के तहत एक रोल प्ले कराया गया. इसके माध्यम से यह संदेश दिया गया था कि कैसे एक प्रतिभावान खिलाड़ी की प्रतिभाओं को नजर अंदाज किया गया. पंचायत के प्रतिनिधि और उसके जुरी के सदस्यों द्वारा मालविका जैसी खिलाड़ी का चयन नहीं किया जाना,उसके भाई द्वारा उत्तेजित होना, भाई के साथ मालविका का गुस्सा उभरना, फिर जुरी के सदस्य द्वारा मालविका का चयन किए जाने का कारण बताना, उसके द्वारा अपने से मेधावी खिलाड़ी के बारे में नहीं जानना इत्यादि जैसी भावनाओं को उभारना मकसद रहा है. रोल प्ले में प्रशिक्षु साक्षी ने खिलाड़ी पालविका का,अनीता ने उसकी बहन का,लक्षमीकांत ने मुखिया जी का,विजय ने पालविका के भाई का और अमलेश ने सदस्य का रोल प्ले किया.साधनसेवी विश्वजीत कुमार व सत्य प्रकाश सहित अन्य ने भी भूरी-भूरी प्रशंसा की और तालियों से नवाजा.प्रशिक्षुओं में अनिल कुमार,मोनाली कुमारी,भुवनेश्वर कुमार,अमलेश कुमार,केदार राय,रामभरोस ठाकुर,ब्रजेश मोहन सहित अन्य शामिल हैं.