प्रभात इंडिया न्यूज़ /डेस्क। बिहार। भैरोगंज (सुनिल कुमार पांडेय)
नब्बे लीटर देशी दारू के साथ भैरोगंज पुलिस के जवानों ने तीन कारोबारियों को हिरासत में लिया है । जिनमें एक महिला भी शामिल है । जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भैरोगंज गांव तथा रामनगर थाना के खटौरी जाने वाली सड़क के बीच हरहा नदी पुल के समीप स्थानिय पुलिस संध्यागश्ती की दौरान विगत रोज 90 लीटर शराब के साथ उक्त तीनों कारोबारी पकड़े गए । संदर्भ को लेकर थानाध्यक्ष भरत कुमार ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान एसआई अगम राम के नेतृत्व में पुलिस के जवान कर्तव्यनिर्वहन में थे । तभी हरहा नदी पुल के निकट सरेह से प्लास्टिक की बोरी माथे पर लिए तीन लोग सड़क पर चढ़े। तीनों की नजर पुलिस पर ज्योहीं पड़ी , तो बोरा फेंककर भागने लगे। परंतु पुलिस के जवानों ने उन्हें खदेड़कर पकड़ लिया। जिसमें एक महिला भी शामिल थी। आशंका पर बोरों को चेक किया गया तो उसमें शराब भरा मिला। शराब को जब्त करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों थाना क्षेत्र के मदरहनी निवासी है। गिरफ्तार कारोबारियों में मंकेश्वर उरांव पिता युगूल उरांव के पास से 34 लीटर , मोहनलाल उरांव पिता तेजा उरांव के पास से 30 लीटर और महिला कारोबारी रस कुमारी उर्फ राजकुमारी पति स्वर्गीय कैलाश उरांव के पास से 26 लीटर शराब बरामद की गई । उक्त तीनों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत भैरोगंज थाना कांड संख्या 97 /0 24 दिनांक 14 /10/0 24 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए, तीनों को न्यायिक हिरासत में बगहा भेज दिया गया है।