स्मार्ट मीटर की आलोचना करने पर मुकदमा अंग्रेजी शासन से भी खतरनाक:सुनील कुमार राव।
प्रभात इंडिया न्यूज़/डेस्क /बिहार।बेतिया (सोनू भारद्वाज)
बगहा से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याभी जयेस सिंह पर स्मार्ट मीटर जबरन लगाने का विरोध करने पर जदयू- भाजपा की नीतीश सरकार द्वारा मुकदमा कराना अंग्रेजी राज के नीलहा सरकार को भी पिछे छोड़ दिया है। भाकपा माले इसकी तिखी निंदा करते हुए जयेस सिंह पर से फर्जी मुकदमा वापस करने की मांग करता है।
उक्त बाते भाकपा माले नेता सुनील कुमार राव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहीं.
माले नेता कहा कि मोदी जी के परम मित्र अडानी के स्मार्ट मीटर गरीबों का खून चुसने वाला मीटर है। गांव समाज में इसके खिलाफ जबरदस्त विरोध है। इसका विरोध काने वालों पर बिजली विभाग द्वारा मुकदमा किया जा रहा है। मैनाटाड़ और बगहा में बिजली विभाग मुकदमा कर चुका है। सरकार का यह कदम अंग्रेजों द्वारा निलहो किसानों पर जुल्म करने की याद को तजा कर रहा है। माले नेता ने इस फर्जी मुकदमा को वापस लेने की मांग किया है।
सुनील यादव