प्रभात इंडिया न्यूज़ /डेस्क /बिहार।बेतिया( सोनू भारद्वाज)
वादिनी गायत्री देवी द्वारा शिकारपुर थाना पर एक लिखित आवेदन दिए की उनके पुत्र आदित्य मेहता (उम्र करीब 32 वर्ष) का अपहरण अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा कर लिया गया है तथा उसको छोड़ने के एवज में 10 लाख रुपए की मांग की गई है । प्राप्त सूचना के उपरांत पुलिस अधीक्षक महोदय, पश्चिम चंपारण बेतिया द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरकटियागंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय इनपुट के आधार पर घटना की सूचना प्राप्त होने के तीन(3) घंटे के अंदर अपहृत को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ग्राम – चरगाहा में छापेमारी कर सकुशल बरामद किया गया तथा कांड में संलिप्त दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया।पुलिस अधीक्षक द्वारा भी घटना स्थल पर पहुंच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है।घटनास्थल पर FSL टीम भी मौजूद है और अनुसंधान जारी है। अन्य संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध भी छापेमारी की जा रही है।