प्रभात इंडिया न्यूज/ डेस्क/बिहार।भैरोगंज (सुनिल कुमार पांडेय)
शारदीय नवरात्रि के पूजा और मेलों को लेकर भैरोगंज पुलिस के जवानों ने दूसरी बार फ्लैगमार्च मंगलवार देर संध्या निकाला । इस मौके पर बगहा पुलिस इंस्पेक्टर हृदयनन्दन सिंह और भैरोगंज थानाध्यक्ष भरत कुमार थाना के अन्य पदाधिकारियों व जवानों के साथ थे । संदर्भ को लेकर थानाध्यक्ष भरत कुमार ने बताया कि शारदीय नवरात्रि के सप्तमी तिथि से पूजा व मेलों में लोगों की भीड़ बढ़ जाती है । अतः पुलिस इंस्पेक्टर के दिशानिर्देश पर सप्तमी तिथि से एक रोज पहले अर्थात मंगलवार को फ्लैगमार्च करने का उद्देश्य असामाजिक तत्वों में कानून व्यवस्था तथा पुलिस प्रशासन के भय को व्याप्त रखना है। चूंकि संभावित रूप से ऐसे मौकों पर असामाजिक तत्व सामाजिक तानाबाने को क्षति पहुंचा कर भय के वातावरण बनाने की जुगत में हो सकते हैं । इसलिए पुलिस अपने कर्तव्यनिर्वहन में पूरी शिद्दत से लगी हुई है । ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हो । उन्होंने आम जनसाधारण से अपील करते हुए कहा कि इस मौके पर किसी भी संदिग्ध व्यक्ति अथवा गतिविधि से पुलिस को समय रहते अवगत कराई जाए । ताकि समय रहते ऐसे तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए ,सम्भावित अप्रिय घटना को टाला जा सके ।