प्रभात इंडिया न्यूज/ डेस्क/बिहार।भैरोगंज (सुनिल कुमार पांडेय)

बगहा दो प्रखंड के बैरागी सोनबरसा पंचायत के बैराटवाली देवी माता मंदिर स्थान प्रांगण में अहले सुबह से ही शारदीय नवरात्र के सप्तमी तिथि को लेकर भक्तोंजनों का सैलाब उमड़ पड़ा । माता मंदिर परिसर बैराटवाली मां के जयकारे से गुंजायमान होता रहा। इस पौराणिक देवी स्थल पर आसपास के अन्य पूजा पण्डालों से गाजे बाजे के साथ माता रानी का डोला लेकर भक्त आते रहे। मंदिर के पूजारी मनोज पाण्डेय ने बताया कि यहां आसपास के बलकहवा, सपही, बरिअरवा, सेरहवा व मदरहनी आदि गाँवों से गाजे बाजे के साथ डोला लेकर भक्त पहूंचे और माता रानी का दर्शन किया । यहां ऐसी मान्यता है कि माता रानी का कोई भी भक्त अपनी सच्ची श्रद्धा के साथ माता के दरबार में आता है ,तो उनकी सारी मुरादें पूरी हो जाती है। इस अवसर पर पुरा परिसर छोटी बड़ी दुकानों से सुसज्जित रहता है । यहाँ मेले जैसा दृश्य रहता है । जिसमे बच्चे बूढ़े ,महिला और पुरुष सभी पहुँचते हैं तथा पूजा एंव मेले का आनंद लेते हैं । बता दें कि विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए चिउटाहां थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ तत्परता सहित उपस्थित रहे । इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में दर्शनार्थी मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!