पर्व त्यौहार के मद्देनजर नगर प्रशासन की ओर चलाया गया अभियान चौक चौराहा से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया।
प्रभात इंडिया न्यूज/डेस्क/बिहार।बगहा (समीउल्लाह कासमी)
पर्व त्योहार पर नगर के चौक चौराहे पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त हो इसको लेकर मंगलवार को नगर प्रशासन की ओर से बगहा शहर में अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया गया। नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा के नेतृत्व में चलाई गए इस अभियान में मंगलवार को दो दर्जन से अधिक दुकानों पर नगर प्रशासन का बोल्डोजर चला। इस दौरान नगर प्रशासन की ओर से चौक चौराहा पर बने अस्थाई एवं स्थाई अतिक्रमण को हटाकर चौक चौराहा को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। नगर परिषद यह अभियान नगर के विभिन्न प्रमुख क्षेत्रों में संचालित किया गया। इस दौरान एसबीआई चौराहा,बगहा एक चौराहा और एसबीआई चौक से रेलवे स्टेशन तक के मार्गों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार ने बताया कि त्योहारों के साथ गन्ने के सीजन की भी शुरुआत होने वाली है।जिससे नगर में यातायात और बाजारों में भीड़ बढ़ने की संभावना है। ऐसे में लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने और नगर की व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि अस्थायी और स्थायी दोनों प्रकार के अतिक्रमण को हटाया गया।ताकि नगर की सड़कों पर यातायात निर्बाध रूप से संचालित हो सके। इस अभियान में नगर परिषद के स्वच्छता पदाधिकारी अब्दुल बाकी,राकेश रौशन, जेई प्रदीप कुमार,अमीन अभय कुमार, सिटी मिशन मैनेजर कुंदन कुमार, रूपेश कुमार,समीर, सद्दाम, चन्दन कुमार,आशीष कुमार, रविशंकर और आजाद समेत कई कर्मचारी सक्रिय रूप से शामिल रहे। अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी भी अव्यवस्था से निपटने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी। कार्यपालक पदाधिकारी ने नगरवासियों और दुकानदारों से अपील की है कि वे प्रशासन का सहयोग करें और नगर की सड़कों पर अतिक्रमण से बचें। ताकि त्योहारों के दौरान लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।