प्रभात इंडिया न्यूज /डेस्क /बिहार।बगहा ( समीउल्लाह कासमी)
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र से सटे भेरिहारी गांव में वन विभाग और डब्ल्यू टी आई के द्वारा टाइगर रिजर्व में पाए जाने सरीसृप प्रजाति वाले विभिन्न प्रकार के सांपों के विषय में ऑडियो वीडियो चलचित्र के माध्यम से जानकारी दी गई की कौन-कौन से सांप विषैले है और कौन-कौन से सांप विषैला प्रजाति में शामिल नहीं है इस अवसर पर ग्रामीण की भारी भीड़ और उत्सुकता देखी गई इस बाबत पूछे जाने पर टाइगर रिजर्व बाल्मीकि नगर क्षेत्र के वन क्षेत्र पदाधिकारी राजकुमार पासवान ने बताया कि टाइगर रिजर्व में विभिन्न प्रकार के शाकाहारी मांसाहारी पशु पक्षी और सरिसृप प्रजाति के कीड़े मकोड़े सांप आदि पाए जाते हैं जिनके बारे में बनवर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है ताकि टाइगर रिजर्व में पाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के सांपों की सुरक्षा और विकास बाधित न हो। इस अवसर पर फील्ड बायोलॉजिस्ट सौरभ वर्मा के अलावा फील्ड अस्सिटेंट और अन्य वनकर्मी उपस्थित रहे।