प्रभात इंडिया न्यूज/ डेस्क/ बिहार।भैरोगंज (सुनिल कुमार पांडेय)
मोटरसाइकिल की डिक्की में 12 लीटर शराब के साथ चल रहा कारोबारी पुलिस के हत्थे चढ़ा गया । जिसकी पहचान बांसगांव परसौनी निवासी राजेश तुरहा पिता बाबूराम तुरहा के रूप में की गई है। संदर्भ को लेकर थानाध्यक्ष भरत कुमार ने बताया कि भैरोगंज स्थित स्टेट बैंक के पास नहर पर पुलिस जवानों के साथ एएसआई मक्केश्वर सिंह मौजूद थे। पुलिस को देख हिरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार कारोबारी भागने के जुगत में था। लेकिन पुलिस के जवानों ने उसकी मंशा भांपते हुए उसे पकड़ लिया । जाँच में मोटरसाइकिल के डिक्की से 12 लीटर शराब बरामद की गई। उन्होंने आगे बताया कि मोटरसाइकिल और शराब जप्त करते हुए कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।