फीडर को अभी भी रोटेशन पर की जा रही बिजली आपूर्ति-मसान नदी में बाढ़ के कारण एक पखवाड़ापूर्व आपूर्ति हुई थी बंद।-वैकल्पिक व्यवस्था के तहत कुम्हिया-चौतरवा को मिल रही थी बिजली।
प्रभात इंडिया न्यूज/डेस्क/बिहार।बगहा (समीउल्लाह कासमी)
एक पखवाड़ा बाद कुम्हिया और चौतरवा फिडर से दर्जनों गांवों को नियमित रूप से आपूर्ति मिलना शुरू हो गई है। लेकिन अभी भी सेमरा फीडर के एक दर्जन गांवों को रोटेशन के आधार पर ही बिजली की आपूर्ति की जा रही है। बगहा विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु ने बताया कि एक पखवारा बाद विद्युत विभाग के अथक प्रयास से रामनगर से ग्रिड से कुम्हिया एवं चौतरवा फीडर को फुल लोड बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी गई है। अब इन दोनों फिडरो को रोटेशन के आधार पर नहीं बल्कि नियमित आधार पर बिजली की आपूर्ति हो रही है वहीं सेमरा फीडर को अभी भी रोटेशन के आधार पर आपूर्ति की जा रही है। गौरतलब हो कि एक पखवाड़ा पर मसान नदी में आई भयानक बाढ़ के कारण बिजली विभाग का 33 केवीए का टावर ध्वस्त हो गया था। जिससे कुम्हीया एवं चौतरवा एवं सेमरा फीडर से जुड़े दर्जनों गांव की आपूर्ति प्रभावित हो गई थी ऐसे में बगहा फीडर से इन फिडरो को रोटेशन के आधार पर बिजली की आपूर्ति की जा रही थी। जिसे उपभोगताओ को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था एवं उन्हें नियमित रूप से बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही थी। अब वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर पोल के सहारे पुनः कुम्हिया एवं चौतरवा फीडर को आपूर्ति बहाल की जा रही है। कार्यपालिका अभियंता ने बताया कि मसान नदी में 33 केवीए के टावर के पुनः र्निर्माण को लेकर विभाग की ओर से कवायद की जा रही है। टावर का निर्माण हो जाने के बाद तीनों फिडरो को नियमित रूप से आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।