मोदी सरकार इजराइल का समर्थन करना बंद करें- वामदल।फिलिस्तीन में जारी जनसंहार बंद करने का किया अपील- विधायक।फिलिस्तीन में एक साल से जारी जनसंहार और तबाही के खिलाफ वामदलों का फिलिस्तीन के पक्ष में एकजुटता मार्च किया।

प्रभात इंडिया न्यूज/डेस्क/बिहार बेतिया (सोनू भारद्वाज)

फिलिस्तीन पर लगातार जारी इजरायली हमले के एक साल पूरे होने पर वामदलों( भाकपा माले, भाकपा,माकपा) द्वारा राज देवरी से बेतिया समाहरणालय तक फिलिस्तीनी एकजुटता मार्च किया.

फिलिस्तीनी जनसंहार के खिलाफ वामपंथी पार्टीयो द्वारा 7 अक्टूबर को देशव्यापी फिलिस्तीनी एकजुटता मार्च करने का आह्वान किया था.

भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि फिलिस्तीनी पर अमरीका समेत अन्य साम्राज्यवादी देशों की मदद से ‘आत्मरक्षा’ के नाम पर किया जा रहा यह एक खुला जनसंहार है. एक समूचे देश के वजूद को मिटा देने की कोशिश है. युद्ध व मानवाधिकार से जुड़े तमाम अंतरराष्ट्रीय नियम , मान्यताएं व शांति अपील की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं वहीं आगे कहा कि मोदी सरकार इजराइल का समर्थन करना बंद करें.

आज़ाद फिलिस्तीन अस्तित्व में आ सके.

भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सुनील कुमार राव ने कहा कि इजरायल ने फिलिस्तीनी जनता के साथ लेबनान तक इस हमले का विस्तार कर दिया है. कुल मिलाकर जुल्म और अन्याय के एक भयानक दौर के हम गवाह हैं. हम सभी जानते हैं कि किस तरह से अब पेजर और संचार के अन्य तकनीक का भयानक इस्तेमाल करते हुए हमले हो रहें हैं, मोदी सरकार इजराइल के प्रति जो नीति को बदले और फिलिस्तीनी जनता के पक्ष में खड़ा हो।

माकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य प्रभु राजनारायण राव ने मोदी सरकार से यह मांग किया कि इजरायल को हथियारों का निर्यात करना फौरन बंद करें और शांति प्रक्रिया की हिमायत करें।

भाकपा जिला मंत्री ओमप्रकाश क्रांति ने कहा कि अब तक फिलिस्तीनी जनता का 42 हज़ार से ज़्यादा बेगुनाह जानें जा चुकी हैं इस पर फौरन रोक लगाने की मांग किया और कहा कि हमारे देश की नीति रहीं हैं कि हम हमेशा फिलिस्तीनी जनता के पक्ष में रहें हैं। उत्पिडित देश और जनता के पक्ष में खड़ा होने की नीति रहीं हैं।इनके अलावा भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य सुनील यादव, योगेन्द्र यादव, संजय यादव, संजय राम, इसलाम अंसारी, वीरेंद्र पासवान, हरेराम यादव, विनोद कुशवाहा,संजय मुखिया, जोखू चौधरी,सुरेन्द्र चौधरी, ठाकुर पटेल, चाॅदइंसाफ मंच जिला अध्यक्ष अख्तर ईमाम, माकपा जिला मंत्री चांदसी यादव, शंकर कुमार राव, भाकपा नेता बब्लू दुबे, राधामोहन यादव, कृष्ण नन्दन सिंह आदि नेताओं ने भी सभा को सम्बोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!