सुप्रिया रोड एनएच 727 के पास अवरुद्ध नाले की नए सिरे से नगर निगम प्रशासन करा रहा नया निर्माण
बरसात के बीच छाता के सहारे मौके पर मौजूद रह कर सफाई कर्मियों का उत्साह बढ़ातीं दिखीं महापौर
प्रभात इंडिया न्यूज़ बेतिया (सोनू भारद्वाज)। तीन दिन से जारी झमाझम बरसात के कारण नगर निगम के सघन शहरी क्षेत्र में जल निकासी व्यवस्था चरमरा उठी है। बावजूद इसके जल निकासी दुरुस्त बनाने में नगर निगम के सफाई कर्मी युद्ध स्तर पर जल जमाव से सघन शहरी क्षेत्र को बचाने के लिए नगर निगम के संबंधित कर्मी युद्ध स्तर पर कार्य कर रहें हैं। इस बरसात के बीच शनिवार को नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया छाता के सहारे मौके पर मौजूद रह कर सफाई कर्मियों का उत्साह बढ़ातीं दिखीं।
महापौर ने अपनी उपस्थिति में सुप्रिया रोड में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा कार्यालय के समीप अरसे से अवरुद्ध पड़े मुख्य नाले का नया के लिए मिट्टी हटा रहे नगर निगम के कर्मियों और सफाई निरीक्षक के साथ तमाम सफाई कर्मियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आप सफाई कर्मीगण जाड़ा, गर्मी और ऐसी बरसात में भी अपनी कठिन जिम्मेदारी का निर्वहन करने वाले सही के कर्मवीर योद्धा हैं। कोई भी मजदूरी मद में आपको दी जा रही राशि से आप सबकी कठिन श्रमदान की भरपाई नहीं की जा सकती। मौके पर घड़ी प्रभारी तबरेज आलम, वार्ड संख्या 27 के पार्षद इंद्रजीत यादव, संजय शर्मा आदि मौजूद रहे।