मारवाड़ी युवा मंच बेतिया शाखा द्वारा मारवाड़ी महिला समिति एवं श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग से एक विशाल कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन 25 सितंबर से 28 सितंबर तक स्थानीय नगर भवन में किया जा रहा है। अभी तक कुल 236 दिव्यांगों ने इस शिविर में भाग लेने हेतु अपना पंजीकरण करवा दिया है और आज पहले दिन दोपहर 2:00 बजे तक कुल 102 दिव्यांगजन उपस्थित हुए 84 लोगों का नाप ले लिया गया है जिनका 27 एवं 28 तारीख को कृत्रिम अंग वितरित किया जाएगा और 12 लोगों को बैसाखी एवं छड़ी हाथों हाथ दे दी गई है।
कृत्रिम अंग श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति द्वारा बेतिया शहर में ही उनके द्वारा लाए गए आधुनिक उपकरणों से तैयार किया जाएगा जयपुर एवं रांची से इस शिविर हेतु सात लोगों की टीम आई है जिसमें सूरज प्रसाद,कर्मा महतो, जगन्नाथ भकत, गौरी कुमारी, गोल्डी खलखो, असितमिंज़, मितेश मुंडा शामिल है। इस कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच बेतिया गरिमा शाखा एवं इनर व्हील क्लब का भी सहयोग रहा।मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी महिला समिति एवं सभी संस्थाओं के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर इसमें सहभागिता दी।