प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।भितहा )प्रभुनाथ यादव)
स्थानीय पुलिस ने 31लीटर शराब एवं एक बाईक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।जिसकी जानकारी देते हुए बुधवार को थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के क्रम में यूपी निर्मित बबली बंटी देशी शराब 200एम एल का 156 पीस,कुल मात्रा -31 लीटर एवं एक मोटरसाइकिल के साथ कमलेश पटेल पिता -स्व योगी पटेल तथा सिकंदर पटेल पिता -स्व छठू पटेल दोनों ग्राम रूपहीं टांड़,थाना -भितहा जिला पश्चिम चंपारण को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में भितहा थाना काण्ड संख्या 115 /2024 कायम कर गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को बगहा कोर्ट भेजा गया।