प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।भितहा (प्रभुनाथ यादव)
स्थानीय पुलिस ने चार वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।जिसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि बुधवार को छापामारी के क्रम में नयालय ADJ प्रथम सह विशेष न्यायाधीश बेतिया न्यायालय का वारंटी समसुल होदा पिता- नुरुल्लाह ,लालबाबू उर्फ कलीमुल्लाह पिता -हनीफ साबिर उर्फ भूली पिता -तैनूस एवं एक महिला वारंटी ,सभी ग्राम- शेख पट्टी भुईधरवा ,थाना -भितहा जिला प ०चम्पारण को गिरफ्तार कर बेतिया कोर्ट भेजा गया।