प्रभात इंडिया न्यूज़ भैरोगंज (सुनिल कुमार पांडेय) पुलिस थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से सघन छापेमारी के दौरान आठ वारंटियों को गिरफ्तार की है। उक्त जानकारी थानाध्यक्ष भरत कुमार ने देते हुए बताया कि भैरोगंज बाजार से मुमताज नट पिता हजरत नट वो सनवर नट पिता बागड़ नट , पंचफेड़वा से दारा यादव , रामानंद यादव , शिव यादव तिनों पिता रतन यादव , पंचफेड़वा से ही राजेश यादव पिता शुर्य यादव वो संदीप यादव पिता शर्मा यादव और सिरौना से शिवधारी यादव पिता प्रभुनाथ यादव को विगत रात सभी के घर से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त सभी आरोपी बगहा कोर्ट के वारंटी मुजरिम हैं। सभी को न्यायिक हिरासत में बगहा भेजा गया है।