प्रभात इंडिया न्यूज़ भैरोगंज (सुनिल कुमार पांडेय)
अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल सारण के द्वारा स्कूल स्कीमिंग के तहत पश्चिमी चंपारण के बगहा के विद्यालयों में निशुल्क नेत्र जांच के लिए कैंप किया जा रहा है। इसी दौरान प्रखंड बगहा एक के भैरोगंज में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के द्वारा बच्चों का नेत्र जांच किया गया। नेत्र जांच के दौरान उपस्थित सीनियर ऑप्टोमेस्टिक आयुषी जायसवाल ने बताया कि बच्चों को नेत्र जांच के बाद उचित परामर्श दिया गया। वही जिन बच्चों को आंखों में ज्यादा परेशानी थी उन्हें रेफर किया गया। इस दौरान सीनरी ऑप्टोमेस्टिक आयुषी जायसवाल ने बताया कि अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल में मुफ्त में दवा चश्मा और ऑपरेशन की व्यवस्था दी जाती है। वही पश्चिमी चंपारण के बगहा में मिनी हॉस्पिटल छोटा ऑपरेशन के लिए तथा बड़े ऑपरेशन के लिए( सारण) छपरा में बेहतर के लिए भेज दिया जाता है। इस नेत्र जांच क्रम के दौरान दिल्ली पब्लिक स्कूल भैरोगंज मे कूल 350 बच्चों की जांच की गई जिसमें से 34 बच्चों को आंखों में ज्यादा प्रॉब्लम के लिए रेफर की सलाह दी गई । वहीं आठ बच्चों को चश्मा दिया गया मौके पर सीनरी ऑप्टोमेस्टिक प्रीति पटेल ,आयुषी जायसवाल ,वंदना कुमारी, सहित सहायक सपना कुमारी जुली कुमारी, मधु कुमारी, निकिता कुमारी ,सोनी कुमारी, प्रिया कुमारी उपस्थित रही ।