युवती बीए पार्ट टू की परीक्षा देने आई और प्रेमी के साथ हुई थी फरार
प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा (समीउल्लाह कासमी)पटखौली थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन माह से अगवा युवती को पुलिस ने गुरुवार की रात्री रेलवे स्टेशन बगहा से बरामद कर लिया और शुक्रवार को 164 के फर्द बयान के लिए व्यवहार न्यायालय बगहा भेजा है .पटखौली थानाध्यक्ष अनीश कुमार ने बताया कि अगवा युवती पुलिस जिला बगहा अंतर्गत गोबरहिया थाना क्षेत्र के एक गांव की है जो विगत 26 मई 2024 को बगहा में बी ए पार्ट टू की परीक्षा देने आई थी और परीक्षा के अंतिम दिन परीक्षा का पेपर छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई थी.परीक्षा का पेपर संपन्न होने के बाद पुन वापस नहीं लौटी तो परिजन काफी परेशान हो कर हार थक पटखौली थाना को सूचना देते हुए लिखित आवेदन देकर पुत्री को अगवा होने की प्राथमिकी दर्ज कराया था.थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती के मां रीना देवी के आवेदन पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अगवा युवती की खोजबीन करने में जुटी हुई थी कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि युवती बगहा स्टेशन पर पहुंची हुई है पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए त्वरित छापेमारी कर युवती को बरामद कर थाना लाया . और पूछताछ के बाद फर्द बयान के लिए पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय भेजा गया है.
क्या है मामला
बरामद युवती से पूछताछ के दौरान बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से आगरा के एक युवक से प्यार हुआ और उससे हमेशा बात होती रहती थी इसी क्रम में मैं बी ए पार्ट टू की परीक्षा के लिए बगहा डेरा लेकर परीक्षा दे रही थी परीक्षा के अंतिम दिन प्रेमी युवक ने बगहा पहुंचा था और मुझे प्यार का झांसा देते हुए बहला फुसलाकर भगा लगाया था .पुलिस अग्रेतर कार्यवाई में जुटी हुई हैं।