प्रभात इंडिया न्यूज/डेस्क/बिहार। योगापट्टी वीरेंद्र भारती ।
योगापट्टी : योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत मच्छरगांवा, शनिचरी गांव, पंचायत बलुआ भवानीपुर, नवलपुर, चौमुखा, डुमरी, और हरपुरवा, चमेनिया आदि गाँवो में शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की जयंती बड़ी हर्षोल्लास एवं धूम धाम से मनाया गया | प्रखंड क्षेत्र में जगह -जगह गाँवो एवं चौक चौराहो में भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर लोगो ने दिन मंगलवार को सुबह से ही उनकी फोटो एवं मूर्ति खरीदने के वास्ते दुकानों में लगी भीड़ |और फल,फूल,साजो सजावट की खरीदारी करने के लिए भी दुकानों में लगी रहीं भीड़ | लोगो ने इस अवसर पर अपने सभी प्रकार के वाहनों एवं मशीनों की साफ सफाई,रंग रोगन और अपनी दुकानों को सजाकर पूजन किया | इसी क्रम में त्रिवेणी चौक निवासी विनोद शर्मा, फतेहपुर निवासी विजय साह, योगापट्टी चौक स्थित दुकानदार मनोज कुशवाहा, बलुआ परेगवा निवासी पवन कुशवाहा, कवलापुर निवासी प्रेम चौधरी,नवलपुर निवासी पतिराम राम, पिपरहिया निवासी अर्जुन चौधरी, शनिचरी चौक निवासी दया साह और बलुआ निवासी संजय पासवान ने पौराणिक बातो को बताते हुए कहा कि भगवान विश्वकर्मा का जन्मदिन हर वर्ष सितम्बर माह के 17 तारीख को मनाया जाता हैं |पौराणिक कथाओ के अनुसार उन्हें ब्रम्हा जी के सातवे पुत्र के रूप में जाना जाता हैं | वह हिंदूधर्म शास्त्र के अनुसार प्रथम शिल्पकार, इंजीनियर, और वास्तुकार माने जाते हैं पौराणिक कथाओ में कहा गया हैं कि उन्होंने लंकापुरी, हस्तिनापुर का निर्माण करवाया था | उन लोगो यह भी बताया कि भगवान विश्वकर्मा का पूजन करवाने से हर एक मनोकामना पूरी होती हैं और उनकी क्षत्र छाया बनी रहती रहती हैं |