प्रभात इण्डिया न्यूज़/बिहार न्यूज़ डेस्क 

शशि कुमार//न्यूज़  अक्सर पक्षियों को आसमान में उड़ते हुए देखा होगा. आपने उस दौरान गौर किया होगा कि अक्सर पक्षियों का झुंड V शेप में उड़ रहा होता है. लेकिन, क्या आपने यह जानने की कोशिश की है कि आखिर पक्षियों का झुंड उड़ते समय V शेप के फॉर्मेशन को ही क्यों फॉलो करता है.

अगर नहीं, तो बता दें कि पक्षियों के झुंड के V शेप में उड़ने के पीछे कई साइंटिफिक कारण हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख कारण हमने नीचे बताए हैं.

1. वायुगतिकीय लाभ (Aerodynamic advantage): दरअसल, V शेप में उड़ने से पक्षियों को वायुगतिकीय लाभ मिलता है. जब पक्षी V शेप में उड़ते हैं, तो वे एक दूसरे के पीछे उड़ते हैं. ऐसा करने से, वे एक दूसरे के द्वारा उत्पन्न वायु प्रवाह का लाभ उठाते हैं. यह वायु प्रवाह उन्हें उड़ने में आसानी प्रदान करता है और ऊर्जा बचाने में भी मदद करता है.

2. कम हवा का प्रतिरोध (Low Wind Resistance): वी शेप में उड़ने से पक्षियों को हवा के प्रतिरोध को कम करने में मदद मिलती है. जब पक्षी V शेप में उड़ते हैं, तो वे एक दूसरे के पीछे उड़ते हैं. ऐसा करने से, वे एक दूसरे के द्वारा उत्पन्न हवा के प्रतिरोध को कम करते हैं. यह उ

3. बेहतर दृश्यता (Better Visibility): बता दें कि V शेप में उड़ने से पक्षियों को बेहतर विजिबिलिटी मिलती है. जब पक्षी V शेप में उड़ते हैं, तो वे एक दूसरे के पीछे उड़ते हैं. ऐसा करने से, वे आगे उड़ रहे पक्षी के द्वारा देखे गए क्षेत्र को देख सकते हैं. यह उन्हें आसानी से शिकारियों और खतरों से बचने में भी मदद करता है.

4. संचार (Communication): V शेप में उड़ने से पक्षियों को एक दूसरे के साथ कम्युनिकेट करने में मदद मिलती है. जब पक्षी V शेप में उड़ते हैं, तो वे एक दूसरे के करीब होते हैं. यह उन्हें आसानी से एक दूसरे के साथ चहचहाकर कम्युनिकेट करने में मदद करता है.

5. नेतृत्व (Leadership): दरअसल, वी शेप में उड़ने से पक्षियों को एक नेता का अनुसरण करने में मदद मिलती है. जब पक्षी V शेप में उड़ते हैं, तो सबसे आगे उड़ने वाला पक्षी नेता होता है. यह नेता पक्षियों को रास्ता दिखाता है और उन्हें खतरों से बचाता है.

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!