निगम ने शुरू किया ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ थीम पर शुरू किया संपूर्ण स्वच्छता के लिए जन जागरूकता अभियान।आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में अपने नगर निगम को सूबे में अव्वल तथा देश के अग्रणी नगर निकायों में शुमार कराने का किया आह्वान।
प्रभात इंडिया न्यूज/डेस्क/बिहार। बेतिया (सोनू भारद्वाज)।
नगर निगम महापौर गरिमा सिकारिया ने कहा कि “स्वच्छ भारत मिशन” की 10 वीं वर्षगांठ पर 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा” अभियान को शुरू किया गया है। विभागीय निर्देश के आलोक में नगर निगम प्रशासन द्वारा मंगलवार को इसकी शुरूआत की गयी है। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने महाराजा स्टेडियम में नगर निगम पार्षद, नगर आयुक्त शंभू कुमार और अन्य पार्षदगण एवं अधिकारीगण के साथ कार्यक्रम उद्घाटन किया। इस मौके पर महापौर ने बताया कि अभियान का उद्देश्य समाज में स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता बढ़ाना और जनभागीदारी से स्वच्छता को बढ़ावा देना है। श्रीमती सिकारिया ने कहा कि इसके लिए सरकार और विभाग द्वारा ‘स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता’ थीम के तहत जन जागरूकता अभियान शुरू किया गया है।इसके तहत संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता के लिए श्रमदान के अतिरिक्त मुख्यमंत्री जी के सात निश्चय में शामिल स्वच्छ पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण का अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही संपूर्ण नगर निगम परिवार स्वच्छता सेनानी के रूप में समाज को अपनी विविध सेवा देगा। इसके साथ ही सफाई कर्मियों और सफाई मित्रों के लिए भी सुरक्षा और सुविधा शिविर जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। श्रीमती सिकारिया ने कहा कि आज से हम सबको स्वच्छताग्रही के रूप में अभियान दूत बनकर कार्य करना है।इस अभियान को हम सबको स्वच्छता और शुद्धता के लिए सर्वश्रेष्ठ लोक आस्था के महापर्व छठ तक जारी रखने का आज संकल्प लेना है। ताकि अपना नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में कम कम बिहार में अव्वल और साफ सफाई के आधार पर देशभर के अग्रणी नगर निकायों में चुना जा सके।