शहरी पी एच सी से रेफर के बाद अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सक व स्वास्थय कर्मियों के देख रेख में कराया गया सुरक्षित प्रसव।
प्रभात इंडिया न्यूज/डेस्क/बिहार। बगहा से पिंटू कुमार रौनियार
बगहा में प्रसव पीड़ित एड्स पॉजिटिव एक दम पति ने सोमवार की देर शाम चिकित्सीय वातावरण में स्वास्थ्य जच्चा बच्ची को जन्म दिया है.उक्त जानकारी अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ अशोक कुमार तिवारी ने दी .अस्पताल प्रभारी उपाधीक्षक ने बताया कि प्रसव पीड़ित दंपति प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल पहुंचे चिकित्सीय जांच के दौरान पता चला कि पति पत्नी दोनो एड्स पॉजिटिव है जिसके देखते हुए त्वरित अस्पताल प्रबंधन द्वारा सुरक्षा की दृष्टिकोण से लेबर वार्ड को नए सिरे से पीपी किट से लैस कर अपग्रेड किया गया और प्रसव पीड़ित महिला को सुरक्षित बेड पर महिला चिकित्सक डॉ पूजा कुमारी जी एन एम व स्वास्थय कर्मियों ने पीपी किट की मदद से प्रसव पीड़ित महिला का सुरक्षित प्रसव कराया . जहां जच्चा बच्चा सुरक्षित है. प्रभारी डीएस ने बताया कि एड्स पॉजिटिव दंपति को चिकित्सा देख रेख वातावरण में रखा गया है . और दंपति को हमेशा चिकित्सीय उपचार के संरक्षण में रहते हुए जच्चा बच्चा को रखने का सुझाव दिया गया है.अस्पताल प्रभारी उपाधीक्षक ने बताया कि दंपति को तीसरा बच्ची हुई हैं जो सुरक्षित है उन्होंने बताया कि पॉजिटिव दंपति को पॉजिटिव होने की भनक भी नहीं थी जब परसों पीड़ित महिला अर्बन पीएचसी बगहा दो से हीमोग्लोबिन की मात्रा 7 ग्राम बल्ड होने से रेफर के दौरान अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया था जहा प्रसव पीड़ित महिला की ब्लड सैंपल की जांच के दौरान पॉजिटिव होने की पॉजिटिव होने की सूचना लगी तो स्वास्थ्य कर्मियों में दंग रहे और इसकी सूचना अस्पताल चिकित्सक समेत प्रभारी उपाधीक्षक को दिया और प्रसव पीड़ित महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया .