प्रभात इंडिया न्यूज/डेस्क/बिहार। लौरिया से प्रियतम कुमार)
बुधवार को नगर पंचायत स्थित बस स्टैंड लौरिया बेलवा रोड में यशोदा हॉस्पिटल का उद्घाटन स्थानीय प्रमुख शम्भू तिवारी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर श्री तिवारी ने बताया कि यशोदा हॉस्पिटल का संचालन कर्ता महिला डॉक्टर आकृति राय है। जो एम बी बी एस,एम एस ऑब्स एवं गाइनी है। जो एक बेहद अनुभवी व योग्य चिकित्सक है। लौरिया में आकृति राय जैसा अनुभवी डॉक्टर का अभाव था। जो इनके आ जाने से कमी पूरा हो गया है। वही उपस्थित बेलवा लखनपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह समाजसेवी राजकुमार ठाकुर उर्फ राजू ठाकुर ने बताया कि योग्य चिकित्सक के अभाव में गरीबों का उचित व सही इलाज लौरिया में नही हो पा रहा था। डॉक्टर आकृति राय के आ जाने से अब गरीब, असहाय, व मजबूर पीड़ित लोगों का इलाज अब सम्भव है। मौके पर डॉ. सुमित राय,डॉ. प्रमोद कुमार,डॉ दिनेश राय, डॉ. सोपनील कुमार,धामू कुमार, मनोज गिरी, श्याम कुमार, मुकेश यादव, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।