प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा (समीउल्लाह कासमी) बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बगहा 2
सावित्री दास ने बुधवार को नगर परिषद में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान तीन केंद्रों पर कुव्यवस्था व लापरवाही को देख सीडीपीओ ने स्पष्टीकरण जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा है।सीडीपीओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान केन्द्र संख्या 313 पर साफ-सफाई की कमी व पंजी संधारण में त्रुटि पाई गई। सेविका गीता देवी व सहायिका आशा देवी से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। केन्द्र संख्या 315 पर समय से पूर्व ही बच्चों की छुट्टी दे दी गई तथा सेविका संगीता देवी व सहायिका सुनैना देवी युनिफार्म में नहीं थी जिसपर स्पष्टीकरण मांगी गई है। उन्होंने आगे बताया कि केंद्र संख्या 316 पर सहायिका सुनीता देवी युनिफार्म में नहीं थी जिसपर पत्र जारी कर 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण पूछा गया है।