प्रभात इंडिया न्यूज़ बेतिया (सोनू भारद्वाज)। जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में आगामी एक पखवाड़ा चलने वाला स्वच्छता मिशन को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक की शुरुआत जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत करके किया। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 का आयोजन 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया जाना है। जिसका थीम ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ है। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों से उनका मंतव्य जाना। आगामी कार्यक्रमों को कैसे सफलतापूर्वक धरातल पर उतारा जाए इसके बारे में गहन विचार-विमर्श किया। अधिकारियों के साथ ऐसे आयोजनों को लेकर अपने पूर्व के अनुभवों को भी साझा किया। उन्होंने कहा कि कई तरह की चुनौतियां हैं जो आप लोगों को काम करते वक़्त सतर्कता पूर्व हल करना होगा।

ग़ौरतलब है कि 14 सितंबर से जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ होगा। इसी दिन गांधी जी के पदचिन्ह स्थल, अन्य महत्वपूर्ण स्थल, पर्यटन स्थल पर श्रमदान किया जाएगा।स्कूली छात्र-छात्राओं की रैली होगी। साथ ही स्वच्छता शपथ भी लोगों को दिलवाया जाएगा। इसी प्रकार हर दिन स्वच्छता से जुड़े साफ़ सफ़ाई जैसे कार्यक्रम श्रमदान के द्वारा पूरे ज़िले में चलाया जाएगा। साथ ही लाउडस्पीकर के द्वारा लोगों से अपील की जाएगी कि वह इस अभियान के हिस्सेदार बने। 17 सितंबर को भितिहरवा में सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन होगा। इसी दिन सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों और सरकारी संस्थानों में साफ़-सफ़ाई का अभियान चलाया जाएगा। स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए प्रखंडों के स्तर पर अभियान भी चलाया जाएगा। स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए पद यात्रा का आयोजन भी होगा। स्कूली बच्चों के बीच वाद-विवाद जैसे कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे। चित्रकारी का भी आयोजन स्कूलों में करवाया जाएगा।

20 सितंबर और 25 सितंबर को स्वच्छता के प्रचार-प्रसार के लिए खेलों का आयोजन भी किया जाएगा। जिला स्तर पर और प्रखंड स्तर पर खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें विभिन्न खेलों को शामिल किया गया है। जिसमें स्वच्छता दौड़, फ़ुटबॉल, साइक्लोथोंन आदि खेल शामिल हैं।

अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे आयोजन को बहूत ही विधिवत और व्यवस्थित तरीक़े से संपन्न करवाना है। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर हर विधा से लोग पुरस्कृत होंगे। ध्यान देना है कि कहीं कोई गड़बड़ी या पक्षपात न हो।

बैठक में उप विकास आयुक्त, सुमित कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जाँच कुमार रवींद्र, अनुमंडल पदाधिकारी बेतिया सदर विनोद कुमार, जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण निदेशक अरुण प्रकाश, जिला शिक्षा पदाधिकारी, रजनीकांत प्रवीण, जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा सुजीत कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रोचना माद्री, जिला कला और संस्कृति पदाधिकारी राकेश कुमार, प्रशिक्षु सहायक निदेशक-सह -जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, डॉ0 अजय कुमार सिंह, जिला प्रोजेक्ट मैनेजर जीविका निखिल कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!