प्रभात इंडिया न्यूज़ अजय गुप्ता भीतहा / मधुबनी
जीवन मे पैसा तो सब कमाते हैं , आशीर्वाद भी कमायें, क्योंकि जहां पैसा काम नही आता वहां आशीर्वाद काम आता है.!
संसार में पैसे के बिना किसी भी इंसान का काम नही चलता यह बात तो सत्य है लेकिन बिना आशीर्वाद के पैसा कुछ भी नहीं है। इंसान की पहचान पैसों के अलावा मित्र , चित्र , चरित्र , किसी के भी पहचान के मोहताज नहीं होते , सभी अपना परिचय ख़ुद देते हैं । जीवन मे हर इंसान पैसा पैसा करता है लेकिन वास्तविकता यह है कि वह उसे साथ लेकर ऊपर नही ले जा सकता हैं ।_
पैसा ख़ुदा तो नही लेकिन ख़ुदा से कम नही । जीवन मे इंसान को पल पल में पैसो की आवश्यकता पड़ती है । जीवन मे रखें दिल सच्चा , करे कर्म अच्छा , बाकी सब ईश्वर की इच्छा “।
प्रकृति पूजा का संदेश वर्तमान में स्वस्थ एवं सुरक्षित जीवन के लिए जरूरी है श्रीमद् भागवत के दो दृष्टांत श्री कृष्ण के प्रकृति प्रेम की सूचना देते हैं। पहले जल जैसे प्राकृतिक साधन पर कुंडली मारे बैठे कालिया नाग का मर्दन करते, श्री कृष्ण ने अपनी प्राथमिकताएं सिद्ध कर दीं कि, लोकोपयोगी संसाधनों पर किसी का भी बलपूर्वक एकाधिकार समाज को स्वीकार्य नहीं।
दूसरा देवराज इंद्र जैसे शक्ति सम्पन्न देवता की उपेक्षा करके गोवर्धन पर्वत का पूजन करवाकर, गोवर्धन को ज्यादा मान देकर श्री कृष्ण ने स्पष्ट किया कि -पहाड़,वन, भूमि जैसे प्राकृतिक संसाधन इस धरती पर जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।