जों नाव पलटी उस पर ज्यादातर शिक्षक सवार थे।
प्रभात इंडिया न्यूज़ बेतिया (सोनू भारद्वाज)।श्रीनगर थाना के पुजहां घाट पर सोमवार की सुबह करीब 8:00 बजे नाव पलटने से उस पर सवार सभी लोग नदी में डूब गए , लेकिन स्थानीय गोताखोरों ने अपनी सुझ-बुझ के साथ काफी मशक्कत के बाद
नदी में डुबे सवार सभी लोगों को सकुशल निकाल लिया, प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह प्रतिदिन की भांति शिक्षक एवं शिक्षिकाएं इस नाव पर सवार होकर नदी उस पार अपने-अपने विद्यालय में पढ़ाने जा रहे थे, जैसे ही नाव खुली नाव नदी में पलट गई वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया और गोताखोरों ने नदी में छलांग लगा दी एक-एक करके सभी सवारों को नदी से निकाल लिया , इस नाव पर गांव वालों के अलावा ज्यादातर शिक्षक एवं शिक्षिका सवार थे , मिली जानकारी के अनुसार नाव पर सवार लोगों में मुन्ना कुमार ,संतोष कुमार ,अख्तर आलम, सुमित कुमार, रुना कुमारी, अर्चना कुमारी ,श्वेता कुमारी ,लक्ष्मण कुमार, पुष्पा कुमारी ,देवेंद्र कुमार ,स्नेह लता , संदीप कुमार, गुड्डू कुमार, प्रतिमा पाठक ,गोपाल कुमार ,रीता कुमारी ,आभा कुमारी, देवी कुमारी ,जहीर आलम, रेखा गुप्ता, भूपेंद्र कुमार ,और मोहम्मद आजम बताए जा रहे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार नाव खुलते ही पलट गई जिससे यह हादसा हुआ लेकिन सब की किस्मत अच्छी थी कि वहां राजेश मुखिया, राधेश्याम मुखिया, प्रदीप कुमार और रामचंद्र मुखिया जिन्हे नदी में तैरने की अच्छी जानकारी थी और इन लोगों ने पूरी मशक्कत के साथ सभी लोगों को किनारे निकाल लिया ,सभी लोगों के सुरक्षित निकल जाने की अच्छी खबर है किसी के भी लापता होने की कोई सूचना नहीं है, शिक्षकों ने प्रशासन के खिलाफ रोज़ प्रकट करते हुए कहा कि हम लोग प्रतिदिन अपनी जान जोखिम में डालकर नव से सफर करते हैं लेकिन शिक्षा विभाग को हमारी कोई चिंता है ना ही जिला प्रशासन को यहां पर ना कोई बेहतर नव है ना ही लाइफ जैकेट और ना ही रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए इमरजेंसी टीम, शिक्षकों ने एक स्वर में जिला प्रशासन से यह मांग की के हमारा ट्रांसफर इसके अतिरिक्त किया जाए ताकि हमारी जान को इस खतरे से हमेशा के लिए निजात मिल सके.