प्रभात इंडिया न्यूज/डेस्क/बिहार ।बेतिया (सोनू भारद्वाज)।
विश्व फिजियोथेरापी दिवस के अवसर पर रविवार को समाहरणालय के मुख्य द्वार से जी०एम०सी०एच० मुख्य द्वार तक फिजियोथेरपी जागरूकता दौड़ का आयोजन किया गया। इस जागरुकता दौड़ को प्रातः 7 बजे बेतिया की मेयर गरिमा देवी सिकारिया एवं जी०एम०सी०एच० के प्रायार्थ दिनेश प्रसाद ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखावर प्रतिभागियों को रवाना किया। रैली का मुख्य उद्देश्य है पर प्रकाश डालते हुए फिजियो के एच0ओ.डी0 डॉ. वीरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि थेरापी के प्रति जागरूक करना है। उन्होने आगे बताया कि फिजियो- फिजियो थेरापी सिर्फ इलाज नहीं बुल्कि लाइफ स्टाइल है, जो जीने का सही तरीका बताती है।, इसे अपना कर बहुत से बिमारियों से बचा जा सकता है। मौके पर इसमें जिले से आये फिजियोथेरापीये ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। डा. प्रेम कुमार, (ओ.टी) डा. सत्येन्द्र गुप्ता, डा. ए.आकृसिंह इन्टर्न मोहित कुमार आकिद ने बढ़-चढ़ की हिस्सया लिये।