यूपी कुशीनगर /दुर्गेश कुमार गुप्ता बिहार की सीमा पर कुशीनगर जिले में गुरुवार को दिन के उजाले में पशु तस्कर और पुलिस के बीच गोली चली हैं जिसमे दो गो तस्कर गंभीर रूप से जख्मी हुए है जिन्हे गिरफ्तार कर लिया गया है जिनका प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल कुशी नगर धुश में भर्ती कराया गया है.प्राप्त जानकारी में कुशीनगर जनपद के थाना कोतवाली पडरौना थाना. कप्तानगंज साइबर व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम ने पडरौना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत बांसी चौकी के पास घेराबन्दी लगाकर चेकिंग की जा रही थी कि चेकिंग के दौरान एक बेलेरो वाहन आते दिखाई दिया जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन में सवार व्यक्ति कुछ दूर पहले ही रुक कर लक्ष्य साध पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया जवाबी कार्यवाई में पुलिस टीम के द्वारा भी फायर किया गया जिसमें अभियुक्त के पैर के निचले हिस्से में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया है जिनकी पहचान अनुप यादव पुत्र दिनेश यादव निवासी हरि सेवक पुर नंबर-2 थाना गुलरिया जनपद गोरखपुर है जबकि दूसरा खुर्शीद अंसारी पुत्र गुड्डू अंसारी निवासी खलवापट्टी थाना धनहा जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार के रुप में हुई है जिसको गिरफ्तार कर लिया गया उनके कब्जे से एक अदद अपराध में प्रयुक्त चार पहिया बोलेरो अपराध में प्रयुक्त एक अदद दो पहिया वाहन अपाची नंबर जिसका नंबर UP57BN9343 दो अवैध तमंचा 315 बोर आठ जिंदा कारतूस नाजायज 315 बोर का चार अदद खोखा कारतूस 315 बोर अपराध से अर्जित अवैध धन नकद दस हजार रुपए के अलावा अपराध में प्रयुक्त तीन अदद मोबाइल भिन्न- भिन्न कम्पनियों के बरामद किया गया है. घायल अभियुक्त को गिरफ्तार अभियुक्त को ईलाज हेतु पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल भेजा गया है.

उल्लेखनीय है कि ये दोनों बदमाश शातिर गौ-तस्कर है इसमें अनूप यादव जो की गोरखपुर का रहने वाला है जिसके ऊपर लगभग 20 से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज है तथा अन्य अभियुक्त खुर्शीद अंसारी भी गौ तस्करी में संलिप्त रहता है जो कि बिहार के रहने वाला है मालूम कि अनूप यादव गोरखपुर से थाना पिपराइच और थाना खजनी की घटना जिसमें गौ- तस्करी का अपराध किया था और एक व्यक्ति का टांग पर चोट भी किया था उसमें भी शामिल है साथ उनके पास से एक चार पहिया वाहन एक दो पहिया वाहन भी मिला है अनन्य लोगो की भी होने की सूचना मिली है कि उनके बाकी के सदस्य और भी यहां पर है. पुलिस मुठभेड़ में जनपद गोरखपुर कुशीनगर इत्यादि में घटना कार्य करने वाले अनूप यादव खुर्शीद अंसारी इनको गोली लगकर इनको अस्पताल भेजा गया बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है.

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पडरौना आशुतोष कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पंत साइबर थाना थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार थाना कप्तानगंज जनपद आलोक यादव प्रभारी स्वाट टीम उप निरीक्षक विपिन सिंह चौकी प्रभारी बांसी उप निरीक्षक आकाश सिंह संदीप यादव चौकी प्रभारी सुभाष चौक हेड कांस्टेबल सनातन सिंह स्वाट टीम संतोष सिंह स्वाट टीम रणजीत यादव कांस्टेबल शिवानंद सिंह स्वाट टीम अखिलेश गुप्ता साइबर थाना इत्यादि शामिल रहे.

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!