प्रभात इंडिया न्यूज़ योगापट्टी वीरेंद्र भारती
योगापट्टी : योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत मच्छरगांवा के नरसिंह नारायण सिंह खेल के मैदान में दिन रविवार को ऐतिहासिक कंस वध मेले का भव्य आयोजन हुआ | वहीं आस पास के ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर कई वर्षो से कंस वध मेले का आयोजन होते आ रहा हैं |और कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पश्चायत कंस वध मेले का आयोजन प्रत्येक वर्ष नगर पंचायत मच्छरगांवा में किया जाता हैं | कंस वध मेले का आनंद उठने के लिए कई दूर दराज के गाँवो के ग्रामीण आते हैं, जिससे मेले में काफ़ी भीड़ भाड़ देखने को मिलता हैं, इसी प्रकार मेले में खेल, तमाशे, झूला समेत और आदि मनोरंजन के लिए व्यवस्थाएं भी मेला कमेटी के द्वारा किया जाता हैं | आज के दिन हाथी पर सवार होकर लौरिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय बिहारी पहुंचे और साथ ही हाथी पर सवार दो बालक जो कृष्ण, बलराम के रूप धारण करके कंस रूपी बनाया गया पुतला पर धनुष से तीर के वार करके जलाया गया |वहीं जानकारी देते हुए पंकज सिंह, और दीपक सिंह ने बताया कि नगर पंचायत मच्छरगांवा में कंस वध मेले का आयोजन वर्षो से होते आ रहा हैं, इस पारम्परिक मेले में हों रहे कंस के वध के दृश्य को देखने के लिए उत्तर प्रदेश, नेपाल सहित दूर दराज से हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए हैं | यहां कंस का विशालकाय पुतला बनाया गया हैं, और दो बालको को कृष्ण और बलराम के रूप में सजा कर फिर उनको हाथी पर सवार कर कंस के पुतले के चारो तरफ हाथी द्वारा घुमा कर कृष्ण बलराम रूप धारण किये हुए बालको द्वारा कंस के पुतले पर धनुष से तीर चला कर एवं हाथी से घसीट कर कंस वध किया गया |उन्होंने यह भी बताया की स्थानीय कलाकार अपने कला का प्रदर्शन मंच के माध्यम से लोगो को दिखाते रहे |इतना ही नहीं मच्छरगांवा पूर्व टोला गांव में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हैं |जिसके स्वागतकर्ता लौरिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय बिहारी हैं |