इस गांव में एक महीने की भीतर सांप काटने की तीसरा घटना
प्रभात इंडिया न्यूज़ योगापट्टी/विरेन्द्र भारती
योगापट्टी : योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के बलुआ भवानीपुर पंचायत के वार्ड नम्बर पंद्रह के कवलापुर निवासी केवट चौधरी की तेरह वर्षीय नाबालिक पुत्री सुन्दरी कुमारी को शनिवार शाम को खेत में घूमने जाने के वक़्त में बिषैला सर्प के काटने से उनकी मौत हों गई हैं | ग्रामीण अवधेश चौधरी, सत्तन चौधरी, विदया चौधरी, ललन चौधरी और वार्ड सदस्य राजू मुखिया व इन सभी प्रत्यक्षदर्शियो ने जानकारी देते हुए बताया कि लड़की के पिता केवट चौधरी जीवनयापन के लिए मजदूरी करने दूसरे प्रदेश गये हुए हैं सुचना मिलते ही वह वहाँ से तुरंत चल दिए हैं, लड़की के एक छोटी बहन और एक छोटा भाई हैं, इसी क्रम में इन सभी ने कहा कि शनिवार शाम में सुन्दरी कुमारी अपने घर से बगल सरेह में अपना खेत देखने के लिए गई जहाँ गन्ने के खेत से बिषैला सर्प निकलकर उसके पैरो में तीन बार डंक मार दिया, उसके बाद वह घबराकर भागी हुई घर पर आकर अपनी माँ एवं घर के अन्य परिजनों से कहा और तब तक उसकी हालत गंभीर होने लगी घबराये हुए परिजन आनन -फानन में उसको लेकर चुहड़ी भागे जहाँ सांपकट्टी का इलाज होता हैं स्थति गंभीर होने के कारण वहाँ के लोगो ने उचित उपचार के लिए गवर्मेँट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल बेतिया जाने के लिए कहा, वहाँ से हम लोगो ने बेतिया मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल चले, तब तक रास्ते में ही सुन्दरी कुमारी की सांसे थम गई | उसके बाद उस लड़की का शव लेकर हम सभी वापस घर की ओर लौट गये | इस तरह की सांप काटने की घटना इस गांव में तीसरी बार हों चुकी हैं | इस कारण कवलापुर गांव के ग्रामीण दहशत में हैं |